Friday, March 14, 2025

            यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

            Must read

            शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज का आयोजन कुछ हुड़दंगियों के कारण हंगामे में बदल गया। यहां तीन जगहों पर जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने बवाल किया। पुलिस ने टोका-टाकी की तो पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में हुआ।

            इसके अलावा बड़े लाट साहब के जुलूस के दौरान घंटाघर पर हुड़दंगियों पर आरएएफ के दस्ते ने लाठीचार्ज किया। हर साल निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर इस बार जुमे के कारण खास सतर्कता बरती जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से पहले ही ढंक दिया गया था। मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था। इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article