Saturday, April 19, 2025

        जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा का हुआ आयोजन

        Must read

          कोरबा, 24 मार्च 2025। जिला पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। सीईओ जिला पंचायत  दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।


          बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन विभाग कोरबा/कटघोरा के कार्यों पर चर्चा की गई।
          इसके अलावा 15वें वित्त आयोग वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। जिला पंचायत के लेखाधिकारी सुबीर भट्टाचार्य ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जिला पंचायत की अनुमानित प्राप्तियां 113.09 करोड़ रुपये तथा 112.64 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। बैठक में अनुमानित बजट अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की गई।

          सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामों में सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण और मरम्मत कार्य, ग्रीष्मकाल के मद्देनजर हैंडपंपों के सुधार कार्य, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, तालाब निर्माण आदि जनहित के मुद्दे उठाए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी।

          बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  निकिता मुकेश जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य रेणुका राठिया, अनंत सुष्मिता कमलेश, सावित्री अजय कंवर, रज्जाक अली, सुषमा रवि रजक, विनोद कुमार यादव (अधिवक्ता), माया रूपेश कंवर, कौशल नेटी, विद्वान सिंह मरकाम, वन मंडल अधिकारी कटघोरा  निशांत कुमार, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article