कोरबा। नगर पालिक निगम जिला खनिज न्यास के सदस्य के रूप वार्ड क्रमांक 54 जमनीपाली के पार्षद मुकुंद सिंह कंवर को मनोनीत किया गया है।श्री कंवर सदस्य मानोनित होने पर उनके इष्ट मित्रों सहित शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उनके मित्रों द्वारा संदेश के माध्यम से शुभ कमाना प्रेषित करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व, अनुभव एवं सेवा भावना से कोरबा के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। आपका यह दायित्व समाज और क्षेत्र के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। हम आपके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप सदैव जनहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।