Tuesday, July 22, 2025

          स्वास्थ्य विभाग,पुलिस और निगम अमला द्वारा कोटपा एक्ट के तहत की गई संयुक्त कार्यवाही,इतने रुपए वसूले चालानी शुल्क

          Must read

            कोरबा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण  कार्यक्रम (NTCP ) अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन.केसरी   निर्देशानुसार तथा नोडल अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे  के मार्गदर्शन में परिवर्तन दल के डॉ. रंजना तिर्की  (खंड चिकित्सा अधिकारी) कटघोरा एवं औषधि निरीक्षक वीरेंद्र कुमार भगत ,ऋषि साहू और जिला सलाहकार (NTCP) डॉ. मानसी जायसवाल, कटघोरा  थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी और नगर निगम अमला के सहयोग से बस स्टैंड और शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में आने वाले दुकानों में चालानी कार्यवाही किया गया जिसमें कोटपा एक्ट  2003 की धारा 6 के अंतर्गत 07चालान काटा गया और धारा 04 के अंतर्गत 11 चालान काटा गया। चालानी शुल्क के रूप में 5100रूपये वसूला गया और 03 दुकानों में समझाइए दिया गया और  सभी दुकानों में धारा  6 (अ) का पोस्टर चस्पा किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article