Tuesday, July 22, 2025

          कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

          Must read

            जांजगीर-चांपा 11 अप्रैल 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा प्रस्तावित नई रेलवे लाइन अभिसरण क्षेत्र के संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी पत्र के संबंध में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर छिकारा ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि रेलवे लाइन की जानकारी सार्वजनिक होने के पश्चात कुछ लोग अवैध रूप से, बिना वैध अनुमति या आवश्यक दस्तावेज़ों के भूमि खरीद-बिक्री करने में संलग्न हो जाते हैं। जिससे भविष्य में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा प्रस्तावित नई रेलवे लाइन के संभावित अभिसरण क्षेत्र में आने वाले ग्रामों की भूमि की खरीदी-बिक्री शासन के निर्देशानुसार भू-अर्जन की कंडिकाओ का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article