Monday, April 28, 2025

        पुलिस अधीक्षक द्वारा सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों की समीक्षा

        Must read

          कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों एवं प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकरणों के शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

          निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रकरणों में अनावश्यक विलंब एवं कार्य में लापरवाही बरती गई है। मामलो में कार्रवाई में कोताही पाए जाने पर सहायक उपनिरीक्षक विमलेश भगत के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही, संबंधित प्रकरणों में लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण लिया  गया है।

          पुलिस अधीक्षक द्वारा ASI विमलेश भगत द्वारा लंबित रखी गई शिकायतों पर  कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में थाना सिविल लाइन में तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। दर्ज प्रकरणों का विवरण इस प्रकार है:

          1. अपराध क्रमांक 190/25 — धारा 331(2), 296, 351(2), 115(2), 74, 3(5) BNS

          2. अपराध क्रमांक 191/25 — धारा 296, 351(2), 3(5) BNS

          3. अपराध क्रमांक 192/25 — धारा 303(2) BNS

          SP तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित, गंभीर एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article