जांजगीर-चांपा 15 अप्रैल 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में पोषण पखवाड़ा आयोजन किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनिता अग्रवाल ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आज जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में वीएचएसएनडी दिवस के अवसर पर गर्भवती माताओं का वजन एवं उंचाई मापन करते हुए पोषण ट्रैकर एप में एन्ट्री की गई। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर एप के हितग्राही माडयूल के विषय में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पोषण शपथ दिलाया गया। गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं एवं लाभांवित बच्चों को पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्युल, सी-मैम मॉड्युल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन कर कुपोषण मुक्ति एवं कुपोषण को दूर करने के बारे में जानकारी दी गई।