Saturday, April 19, 2025

        कोरबा पुलिस ने आदतन गुंडा बदमाश सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही 

        Must read

          कोरबा। दिनांक 15/4/2025 को दोपहर 2:30 के आस-पास सूचना मिली की सर्वमंगला मंदिर के पीछे गेट नंबर 4 के पास सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह द्वार मार पीट की जा रही है। जिस पर थाना कुसमुंडा में धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत FIR 107/2025 दर्ज की गई । मामले का अवलोकन करने पर पाया गया कि आरोपी सोनू तिवारी के विरुद्ध पहले से ही निम्न अपराध दर्ज है

          1. थाना दर्री में धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2) BNS के अंतर्गत FIR क्रमांक 336/24 दर्ज है

          2. थाना बाकीमोगरा में


                        a) धारा 296, 351(2), 3(5) BNS के अंदर FIR 203/24
                        b) धारा 147, 294, 506, 323 IPC और 3(2)(V) SC/ST act के अंतर्गत FIR क्रमांक 145/23
                        c) धारा 342, 294,323, 506, 34, 363 IPC के अंतर्गत FIR क्रमांक 269 /22 दर्ज

          3. और सोनू तिवारी के खिलाफ थाना बाकीमोगरा में पहले ही गुंडा बदमाश फाइल खोली जा चुकी है

          तथा आरोपी अखिलेश सिंह* के विरुद्ध थाना बाकीमोगरा में पहले से ही निम्न अपराध दर्ज है

          1. धारा 296, 351(2), 3(5) BNS के अंदर FIR 203/24

          2. धारा 147, 294, 506, 323 IPC और 3(2)(V) SC/ST act के अंतर्गत FIR क्रमांक 145/23

          3. धारा 294, 323, 506 IPC के अंतर्गत FIR क्रमांक 131/18

          मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सोनू तिवारी एवं अखिलेश सिंह पर कार्रवाई की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक द्वारा सोनू तिवारी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी को भेजा गया है साथ ही साथ आरोपी अखिलेश सिंह के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध BNSS की धारा 170 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article