Saturday, April 19, 2025

        अवैध शराब के विरुद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही जारी

        Must read

          कोरबा। पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

          इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 69.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। 6 प्रकरणों में 7 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं 1 आरोपी फरार है।

          थाना वार आरोपी विवरण इस प्रकार है

          1. थाना बालको

          सूरज देवांगन, निवासी पड़ीमार डुग्गूपारा

          राजेश टोप्पो, निवासी केसरपुर

          2. थाना सिविल लाइन, रामपुर

          शिवनारायण कर, निवासी बेंदरकोना

          3. थाना उरगा

          जयराम नगेसिया, निवासी पहरीपारा भैसमा

          4. थाना बांकीमोंगरा

          गंगोत्री चौहान, निवासी अरदा

          5. थाना करतला (फरार)

          करममोली रतिया, निवासी बोतली

          6. चौकी जटगा

          पवन कुमार विश्वकर्मा, निवासी खलपारा

          इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article