जांजगीर-चांपा 07 मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 08 मई को जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत बोड़सरा में पंचायत भवन के पास, जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत साजापाली के पूर्व माध्यमिक शाला, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के सांस्कृति भवन सीमार्ट के पीछे में व ठा. छेदीलाल बैरिस्टर भवन केरा रोड में एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 10 पौनी पसारी शेड में समाधान शिविर आयोजित होगा।
ग्राम साजापाली, बोड़सरा, नगर पालिका जांजगीर- नैला व नगर पंचायत शिवरीनारायण में होगा समाधान शिविर का आयोजन 08 मई को

Must read
More articles
- Advertisement -