Tuesday, July 22, 2025

          बतरा में आयोजित किया गया समाधान शिविर

          Must read

            5780 आवेदनों का किया गया निराकरण

            कोरबा 24 मई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशभर में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बतरा में अंतिम चरण का समाधान शिविर आयोजित किया गया।
            समाधान शिविर में नोडल अधिकारी सीमा पात्रे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली, सहायक नोडल अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनवानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली, विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार कुलदीप सिंह मरकाम, जनपद सदस्य उत्तम सिंह, सुरेश निषाद, सत्यनारायण पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत बतरा रामायण देवी कुसरो, कर्रानवापारा डिगेश्वर सिंह तंवर, कोडार  प्रेममनी लकडा, शिवपुर ललिता बाई, सिल्ली संध्या उरांव, निरधी छत्रपाल, परसदा शिक्षा ध्रुव, पोलमी  सुशील कुमार जगत एवं खंड स्तरीय विभागो के विभाग प्रमुख सहित अधिकारी / कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

            शिविर में बारी-बारी से सभी विभागों के विभाग प्रमुखों द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी गई। बतरा कलस्टर में 08 ग्राम पंचायतो से प्राप्त कुल आवेदन 5780 में 5780 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया हैं।

            शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली सीमा पात्रे ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 में आम जनता के समस्या का निराकरण कर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है एवं वन अधिकार पत्र में नियमानुसार पात्र हितग्राहियो को वन अधिकार पत्र देने तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विभाग प्रमुख को कहा गया।
            कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनवानी ने सभी जनप्रतिनिधियो, सभी विभाग के विभाग प्रमुख और विभागीय अधिकारी/कर्मचारियो एवं ग्रामीणजनों का शिविर को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article