Sunday, July 20, 2025

          अतिशेष शिक्षकों का काउंसिलिंग 31 मई एवं एक जून को

          Must read

            नगर निगम आडिटोरियम ट्रांसपोर्ट नगर में होगी काउंसिलिंग

            कोरबा / कोरबा जिले में शासन के निर्देशानुसार विद्यालयो का युक्तियुकरण के तहत समायोजन किया गया है। युक्तियुक्तकृत एवं अन्य विद्यालयों में दर्ज संख्या के अनुपात में कुल 307 अतिशेष सहायक शिक्षक, 154 अतिशेष शिक्षक, 105 अतिशेष व्याख्याता, 08 अतिशेष प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, 02 अतिशेष माध्यमिक .शाला प्रधान पाठक, 02 अतिशेष प्राचार्य को नियमानुसार कांउसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर समायोजन किया जायेगा।
            नगर निगम आडिटोरियम ट्रांसपोर्ट नगर में प्राथमिक शाला अतिशेष शिक्षकों का कांउसलिंग 31 मई और एक जून को प्रथम पाली में माध्यमिक शाला एवं द्वितीय पाली में हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के अतिशेष व्याख्याताओं के उपलब्ध रिक्त पद पर कांउसलिंग किया जायेगा। अतिशेष शिक्षको एंव रिक्त पद की सूची एनआईसी कोरबा की वेबसाइट पर अपलोड और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article