Tuesday, July 22, 2025

          कलेक्टर-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

          Must read

            सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चिन्हित क्षेत्रों में समन्वित कार्ययोजना बनाकर करे कार्य – कलेक्टर

            यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनजागरूकता चलाने के संबंध में दिए निर्देश

            जांजगीर-चांपा 29 मई 2025/  कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट है वहां दुर्घटनाएं रोकने के लिए अधिकारी निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाएं। ताकि उनमें भी जरूरी सुधार कार्य कराया जा सके। इसके साथ ही अन्य जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र है, उन्हें भी चिह्नित करें। उन्होंने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे-वाहनों की गति सीमा का बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़, दुर्घटनाजनक क्षेत्र में संकेतक चिन्ह पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने सड़कों के निर्माण से जुड़े विभाग सड़कों में सुधार तथा चौक चौराहों में संकेतक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशुओं से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने के साथ ही आवारा पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल खुलने से पूर्व सभी स्कूल बसों का फिटनेस जांच करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए।

            पुलिस अधीक्षक  विजय पांडेय ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने, ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने कहा। उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने मालवाहक वाहनों में यात्री ले जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को हेलमेट पहनकर सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की जानकारी देने हेतु लोगों में जन जागरूकता लाने की बात कही। साथ ही समय-समय पर स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहर, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू सहित सर्व एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article