Saturday, July 26, 2025

          जनजातीय विकास के लिए तिलकेजा क्लस्टर में आयोजित हुआ जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर

          Must read

            धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान

            कोरबा 20 जून 2025/ विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत तिलकेजा क्लस्टर में आज भारत भवन, तिलकेजा में एक दिवसीय जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम बगबुड़ा, भैसमा, चीतापाली, ढोंगदरहा, कुकरीचोली, कुदरी, मसान, कुरूडीह, सराईडीह, पहंदा, भेलवाटार, सकदुकला एवं तिलकेजा के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
            शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं विशेषकर जनजातीय समुदाय को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं स्थल पर ही लाभ दिलाना है। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 20 आधार कार्ड, 88 राशन कार्ड,18 मनरेगा जॉब कार्ड, 40 पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन, 38 जाति प्रमाण पत्र,5 उज्ज्वला गैस कनेक्शन के आवेदन प्राप्त किए गए तथा ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त, शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की गई, जिससे अनेक ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
            कार्यक्रम में जनपद सदस्य तिलकेजा किशन कोसले,तिलकेजा सरपंच तेरस कंवर, उपसरपंच पदमा कौशिक,मसान सरपंच गणेशी कंवर,पहंदा सरपंच संगीता सिंह कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कौशाम्बी गबेल’एवं विकास विस्तार अधिकारी महेश्वरी साव सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
            अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ना, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा, पारदर्शी एवं प्रभावी लाभ मिल रहा है, जिससे उनमें जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित हो रही है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article