कोरबा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस एन केशरी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।उन्होंने ओपीडी, आईपीडी प्रसवकक्ष,दवा भंडार कक्ष,टीकाकरण कक्ष, पैथोलॉजी का निरीक्षण किया तथा आवश्यक संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण कर कमियों के सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि बरसात के मौसम मे होने वाली बीमारियों तथा सर्पदंस की दवाइयों की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय ना छोड़े।