Wednesday, July 2, 2025

          धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बरपाली में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का हुआ आयोजन

          Must read

            कोरबा 23 जून 2025/ जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सोमवार को कलस्टर बरपाली में सम्मिलित ग्राम बरपाली, चचिया, गिद्धकुंवारी, गिरारी, जिल्गा, कटकोना, कुदमुरा, तौलीपाली एवं तराईमालडीह के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली में एक दिवसीय जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया।
            शिविर में 56 राशनकार्ड, 12 मनरेगा जॉब कार्ड, 8 पेंशन प्रकरण, फौती नामांतरण, वन अधिकार पत्र पुस्तिका,जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित अनेक शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रपत्रों के आवेदन प्राप्त किए गए एवं पात्र हितग्राहियों को स्थल पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

            शिविर का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर में सुधार करना, सामाजिक- आर्थिक सशक्तिकरण और शासकीय योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। अभियान के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना बाधा के पहुंचे और ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जा सके।
            शिविर में जिला पंचायत सदस्य  रेणुका राठिया, जनपद सदस्य क्षेत्र बरपाली गंगोत्री कंवर, बरपाली सरपंच मनीषा कंवर, जिल्गा सरपंच हरावती राठिया, तौलीपाली सरपंच रमीला बाई, कटकोना सरपंच महेन्द्र सिंह राठिया,गिरारी सरपंच दर्शन सिंह राठिया, जनपद पंचायत कोरबा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कौशाम्बी गबेल, विकास विस्तार अधिकारी, महेश्वरी साव,विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article