संतकबीरनगर। एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां गर्लफ्रेंड ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।प्रेमिका ने अपने प्रेमी का धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट दिया।घटना के बाद जैसे-तैसे प्रेमी वहां से अपनी जान बचाकर लहूलुहान हालत में अपने घर भागा। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।जहां रहने वाला विकास अपने गांव की एक लड़की से साथ 2 साल से रिलेशन में था।विकास को उसकी प्रेमिका ने रात में फोन करके अपने घर मिलने के लिए बुला लिया। प्रेमिका के बुलाने पर विकास प्रेमिका के साथ उसके घर में रात भर रहा। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद देखते ही देखते दोनों के बीच बढ़ गया और गुस्से में प्रेमिका ने धारदार हथियार से प्रेमी के प्राइवेट पार्ट में हमला कर दिया।
प्रेमिका के हमले में प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक प्रेमिका से बचकर अपने घर भागते हुए पहुंचा। जिसके बाद उसे परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए। युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विकास की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।