Thursday, July 10, 2025

        नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में स्वीप कार्यक्रम का किया गया आयोजन

        Must read

          जांजगीर-चांपा 09 जुलाई 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे के निर्देशन में नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में अपने सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करना था।

          कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा सुधार करने संबंधी प्रक्रिया को बताया गया तथा वोटर आई.डी प्राप्त करने की प्रक्रिया को बताया गया। छात्रों को वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन तथा चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया तथा यह भी बताया गया कि युवा लोकतंत्र का आधार है वह अपने वोट का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से करें और एक जिम्मेदार नागरिक बने। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य बी.के. पटेल, एनएसएस अधिकारी नरेंद्र गिरी, स्वीप नोडल अधिकारी शंकर लाल माथुर, डॉ. कोमल चंद्रा, वंदना टोप्पो, दिनेश मनहर, गौरी शंकर महिपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article