वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा, सम्मान और सरंक्षण हेतु यह विशेष अभियान

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए एवं उनके परिवार के वरिष्ठ नागरिकों का किया गया शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह की पहल पर पुलिस सीधे जुड़ रही अब समाज के आधार स्तंभ स्वरूप बुजुर्गों से


बिलासपुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा, सम्मान और संरक्षण हेतु विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनके हाल चाल पूछा गया उनके अनुभव और सलाह लिया गया।

सभी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर खुशी जाहिर किए और कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस जी का धन्यवाद दिए हमें सेवानिवृत्ति के बाद बुलाकर सम्मानित करना और सुख दुख जाने ऐसा माहौल और सम्मान प्राप्त कर काफ़ी प्रसन्नता हुई। कार्यक्रम में सभी के परिजनों से आग्रह किया गया की वरिष्ठ नागरिक गण वट वृक्ष के समान हैं हमारा दायित्व है कि हमें इनका देख भाल और सुरक्षा करें । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा के द्वारा सबका सम्मान करते हुए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए । और कहा गया कि आप सब अनुभव के भंडार है, जिसका लाभ निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा । इस कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता , चेतना मित्र गण, पुलिस परिवार के लगभग 50 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।