Sunday, July 20, 2025

          कांवड़ यात्रा के दौरान DSP ऋषिका सिंह कावड़ियों के दबाए पैर…देखिए वायरल वीडियो…

          Must read

            यू पी,मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान सुरक्षा और सेवा का एक अद्वितीय उदाहरण उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां महिला पुलिस अधिकारी ऋषिका सिंह ने ड्यूटी के साथ-साथ भक्ति और मानवता का ऐसा परिचय दिया कि हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।

            वायरल हुआ सेवा भाव

            यात्रा मार्ग की निगरानी कर रहीं डीएसपी ऋषिका सिंह, जो फुगाना क्षेत्र की सीओ के तौर पर तैनात हैं, की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह थकी हुई महिला कांवड़ियों के पैर दबाती नजर आ रही हैं।

            यह दृश्य उस समय का है जब ऋषिका सिंह यात्रा मार्ग पर निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर विश्राम करतीं महिला कांवड़ियों से मिलीं और उन्होंने खुद झुककर पैर दबाकर सेवा का भाव व्यक्त किया।

            ड्यूटी के साथ भक्ति की मिसाल

            इस नेक कार्य से न केवल उन्होंने फर्ज और श्रद्धा का सुंदर समन्वय दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि पुलिसकर्मी सिर्फ कानून व्यवस्था के रक्षक नहीं, बल्कि संवेदनशील और मानवीय भावना से युक्त सेवक भी होते हैं।

            सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

            समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए ऋषिका सिंह की तारीफ की।ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग कह रहे हैं, “ये है असली पुलिसिंग”, “सेवा और सुरक्षा दोनों का अद्भुत मेल”। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने ऋषिका सिंह की इस विनम्रता और सेवा भावना को कांवड़ यात्रा की सच्ची आत्मा बताया है। कुछ ने इसे “राष्ट्र सेवा के साथ धर्म सेवा” का अनूठा उदाहरण कहा है।

            कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था की तारीफ तो होती ही है, लेकिन डीएसपी ऋषिका सिंह जैसे अधिकारियों की वजह से यह यात्रा सिर्फ सुरक्षित ही नहीं, बल्कि संवेदनशील और यादगार भी बन जाती है। श्रद्धा, सेवा और समर्पण की इस तस्वीर ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस वर्दी के पीछे भी एक करुणामयी इंसान होता है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article