कोरबा। पॉवर सिटी बॉयज़ इलेवन द्वारा आयोजित बोल बम क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम व फाइनल मुकाबला सोमवार को हसदेव हंटर्स एचटीपीपी दर्री और वेद इलेवन कोरबा के मध्य खेला गया।


साड़ा कालोनी फटाका मैदान में आयोजित बोल बम कप सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जहां टॉस जीतकर पहले वेद इलेवन ने बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों के भीतर ही 85 रनों के कुल योग में आल आउट हो गई।

प्रो सॉफ्ट बॉल से खेले जा रहे इस प्रतियोगिता में हसदेव हंटर्स की टीम ने संयम से काम लिया और टीम की ओर से सर्वाधिक 27 रन सतीश ध्रुव ने बनाएं और 24 दोनों का योगदान राहुल ने दिया इस तरह हसदेव हंटर्स की टीम ने आठवे ओवर में ही मैच पर अपनी जीत दर्ज कर ली और बोल बम कप 2025 की विजेता बनी ।
प्रतियोगिता में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले हसदेव हंटर्स के खिलाड़ी राहुल को मैंन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया ।
विजेता टीम हसदेव हंटर्स को 10 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई,और उपविजेता वेद इलेवन को 5000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई।कार्यक्रम में आयोजन समिति से बलबीर सिंह सोढ़ी,रतन भारिया, विनोद मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, प्रेमलाल साहू रैंबो, विजय पात्रे ने उपस्थित रहे वही आयोजन की सफलता में दर्री थाना प्रभारी ललित चंद्रा,जसवीर सिंह ,श्रीजी फैशन, नीरज शर्मा,धनंजय सिंह का योगदान रहा।