Tuesday, July 22, 2025

          कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं

          Must read

            जनदर्शन में आज कुल 92 आवेदन हुए प्राप्त

            जांजगीर-चांपा 21 जुलाई 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए।

            आज जनदर्शन में तहसील मुख्यालय जांजगीर निवासी प्रदीप राठौर ने राजस्व प्रकरण में एक माह से अधिक समयावधि होने के बाद भी आदेश पारित नही होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम जांजगीर को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसील बलौदा के ग्राम खैजा निवासी द्वारिका प्रसाद ने नामांतरण प्रकरण की प्रतिलिपि प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने तहसीलदार बलौदा को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। तहसील बलौदा निवासी धनीराम यादव ने निराश्रित पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक जांच करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में आर्थिक सहायता, राशन कार्ड, पीएम आवास सहित अन्य विषयों से संबंधित 92 आवेदन प्राप्त हुए।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article