Monday, October 20, 2025

            ऑपरेशन शांति अभियान के तहत 24 घंटे में 64 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

            Must read

                14 आरोपी लंबे समय से फरार थे

              कोरबा।जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सजग कोरबा के तहत  चलाए जा रहे ऑपरेशन शांति के अंतर्गत 24 घण्टे में  64 वारंटियों को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । इनमें से 14 आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। त्यौहारी सीजन के अंदर शांति व्यवस्था बनी रहे और जो अपराधिक तत्व के लोगों पर नकेल कसी जा सके इसके मद्देनजर ऑपरेशन शांति चलाया गया है। इससे पूर्व अगस्त माह मे पहले भी एक दिवसीय अभियान चलाया गया था जिसमें कोरबा पुलिस द्वारा 103 गिर0 एवं स्थाई वारंटियों को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया था। इस प्रकार कुल 167 वारंटियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

              आज की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 50 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और 14के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित थे।

              इस अभियान में विभिन्न पुलिस थानों ने उल्लेखनीय कार्य किया। कटघोरा और पाली थाना क्षेत्र की टीमों ने सर्वाधिक 6-6 गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ कार्रवाई कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार कोतवाली, सिविल लाइन और बाकीमोंगरा थाना की टीमों ने भी प्रत्येक 5-5 गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ सफल कार्रवाई की।

              स्थायी वारंटियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में बालको, दीपका और कटघोरा थाना की टीमों ने प्रत्येक 2-2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।

              पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी मिले तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने में साझा करें ताकि अपराधियों के खिलाफ इस मुहिम को और सफल बनाया जा सके।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article