प्रधानमंत्री आवास योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
पीएम आवास घरों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने ग्रामीणों को करे प्रोत्साहित
विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के दिए निर्देश, पीएम आवास के स्थायी एवं अस्थायी प्रतीक्षा सूची व आवास प्लस सूची की ग्राम सभा में दी जाएगी जानकारी
जांजगीर-चांपा 22 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, अतः जमीनी स्तर पर प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजना इसका लाभ पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण पर विशेष ध्यान दें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री आवास के प्रत्येक पूर्ण आवास को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता भी मिल सके। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को अधिकतम आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक आवास की गुणवत्ता, समयसीमा और लाभार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने विशेष ग्रामसभा आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में शामिल हितग्राहियों में से स्वीकृति हेतु शेष बचे हितग्राहियों के नाम का वाचन उपरांत अंतिम परीक्षण कर अपात्र हितग्राहियों का स्पष्ट कारण जैसे-पक्का मकान, पूर्व में लाभान्वित, करदाता, अन्य कारण ईत्यादि का उल्लेख करते हुए जानकारी देने कहा। साथ ही उन्होंने आगामी खरीफ विपणन 2025-26 हेतु पंजीकृत कृषक जिनका खसरा एग्रीस्टैक पंजीयन में छूट गया है या जिनका पंजीयन एग्रीस्टैक में नहीं हो पाया है उनकी सूची का पठन ग्रामसभा में करने कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कृषक अपने संबंधित समितियों में जाकर सुधार कार्य या नया पंजीयन करा सकते हैं।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ एवं विकासखंड समन्वयकों को निर्देशित किया कि ग्रामवार स्थायी एवं अस्थायी प्रतीक्षा सूची का मिलान कर कारण सहित उसे ग्राम सभा में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि हर आवास का डाटा पूर्ण रूप से तैयार किया जाए, ताकि योजना की प्रगति का वास्तविक आकलन किया जा सके। साथ ही उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप आवासों को पूर्ण करने और प्रवासरत हितग्राहियों की सूची बनाकर उनके आवासों की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला समन्वयक, जनपद पंचायत सीईओ, विकासखंड समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पीएम आवास घरों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने कहा
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति जागरूक कर उन्हें इस योजना से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वे अपने घरों में निःशुल्क बिजली का लाभ प्राप्त कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और बिजली बिल में बचत होगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्राप्त होने वाली सब्सिडी, आवेदन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दें और उन्हें इस योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करें।