Monday, November 3, 2025

            भागवत दीवान बने दर्री प्रेस क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष

            Must read

              कोरबा। दर्री प्रेस क्लब ने सामान्य सभा की बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अमर स्तंभ कोरबा जिला के ब्यूरो चीफ पत्रकार भागवत दीवान को दर्री प्रेस क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।

              आज रविवार को दर्री प्रेस क्लब के सामान्य सभा में आम सभा को संबोधित करते हुए दर्री प्रेस क्लब के संरक्षक सुधीर जैन ने कार्यकारिणी संगठनात्मक निर्णयों पर चर्चा किया। चर्चा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सुचारू रूप से कार्य करने की जरूरत है। जिसके लिए वरिष्ठ पत्रकार भागवत दीवान को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कार्यभार सौंपा जाता है। दर्री प्रेस क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए भागवत दीवान को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया।
              कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यकाल आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकेगा इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने भागवत दीवान को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

              कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष भागवत दीवान ने कहा कि वह दर्री प्रेस क्लब की गरिमा और संगठनात्मक एकता को बनाए रखते हुए सभी सदस्यों के साथ मिलकर पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे,इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की पत्रकारिता नैतिकता को बनाए रखना सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करने और प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा।

              इस दौरान पंचायती न्यूज के संपादक तथा दर्री प्रेस क्लब के संरक्षक सुधीर जैन, पत्रकार बालकृष्ण मिश्रा, अंजोर छत्तीसगढ़ के संपादक प्रदीप कुमार मिश्रा, दैनिक श्रम बिंदु के जिला ब्यूरो प्रमुख श्रीधर नायडू, लहर 4 न्यूज़ के संपादक मनिंद्रपाल निमजा, इंडिया न्यूज़ के पत्रकार अजय राय,पत्रकार राजेश यादव, न्यूज अग्रदूत के संपादक अशोक कुमार अग्रवाल, इंडिया टुडे लाइव के संपादक संतोष गुप्ता,पत्रकार विकास तिवारी उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article