कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली

शासकीय योजनांतर्गत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित किए गए

विकास के बहुआयामी स्वरूप को प्रदर्शित करती विभागीय झांकियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया

कोरबा, 05 नवंबर 2025/ नगर के हृदय स्थल घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में आयोजित हुए राज्योत्सव में शासकीय विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के स्टॉल और विकासात्मक कार्यों की आकर्षक झांकियाँ लगाई गईं, जहां आम नागरिकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने सभी विभागीय स्टॉल और झांकियों का अवलोकन कर विकास कार्यों की जानकारी ली एवं हितग्राहियों के प्रति उत्साहवर्धन किया।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्र थ्रेसर, ड्रोन छिड़काव, शाकंभरी योजना के पंप, सुगंधित चावल, गेहूं और जैविक कृषि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने विभाग में संचालित कृषि यांत्रिकीकरण सब्मिशन योजना के तहत ग्राम चीतापाली निवासी श्री सुरित लाल कंवर को 1,45,000 रुपये लागत की पावर रिपर प्रदान की, जिसमें कृषक अंशदान 96,000 रुपये और अनुदान 50,000 रुपये शामिल हैं। इसी प्रकार पतरापाली के दुखीराम,केराकछार के इंद्रभान सिंह को विद्युत पंप और श्री राम साय तथा संजीव को द्वि-फसली क्षेत्र विस्तार हेतु गेहूं पैकेट प्रदान किए गए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता महिला समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उपयोगी उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्टॉल में धनेश्वर कश्यप, शकुंतला मरावी, सुखकुंवर यादव, साधीन बाई, कुमारी यादव, फोटो बाई यादव और निखिल दास महंत सहित कुल सात अस्थिबाधित दिव्यांगों को मोटरयुक्त त्रिचक्र साइकिल प्रदान की गई।
पुलिस विभाग के द्वारा सजग कोरबा सतर्क कोरबा अभियान का संदेश देते हुए आयुध एवं आग्नेय शस्त्रों की प्रदर्शनी आयोजित कर लोगों को जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जिले में पाए जाने वाले सर्प किंग कोबरा की प्रदर्शनी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया, इसके साथ ही हर्बल उत्पाद और वन औषधियों का प्रदर्शन भी किया गया। आदिवासी विकास विभाग ने आदिवासी संस्कृति संरक्षण की झांकी प्रस्तुत की, साथ ही दूरस्थ क्षेत्र के हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान किया गया। स्टॉल में मंत्री श्री देवांगन को खुमरी भेंटकर को सम्मानित किया।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षिक मॉडलों का प्रदर्शन कर शिक्षा का संदेश दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि, सक्षम आंगनवाड़ी, सुपोषण वाटिका और रेडी टू ईट योजनाओं का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य, सुपोषण और शिक्षा का संदेश दिया गया, साथ ही नन्हें शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के द्वारा प्रधानमंत्री सौर गृह योजना सहित विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा फील्ड परीक्षण किट से जल गुणवत्ता परीक्षण मॉडल प्रदर्शित किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एनीमिया और क्षय रोग उन्मूलन का संदेश देते हुए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया, निक्षय कीट निस्तारण किया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुगर, रक्तचाप आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। मेडिकल मोबाइल बस के माध्यम से भी लोगों को विभिन्न रोगों की जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने स्टॉल लगाकर मिलेट कोदो, कुटकी और रागी के स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन, ठेठरी, खुरमी, चीला आदि की व्यवस्था की। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। रेशम व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुनियादी मशीन से कोसा धागाकरण, विभिन्न कोसा, टसर मटका घिंचा, मलबरी सफेद और पीला कोसा आदि का प्रदर्शन किया। स्टॉल में कुल 16 कृमि पालकों को कुल 4,69,490 रुपये कोसा फल उत्पादन का भुगतान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा स्टॉल में उद्यानिकी फसलों की मॉडल प्रदर्शित किया गया साथ ही राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत कृषक मौसम राठौर और राजश्री मार्को को 14,20,000 रुपये, राज्य पोषित समेकित उद्यानिकी अंतर्गत संतलाल पटेल और राधेश्याम को 1,30,423 रुपये, मान सिंह और रंजन सिंह को 1,38,423 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। पालम तेल योजना अंतर्गत कविता कंवर, त्रिभुवन सिंह और अन्य तीन कृषकों को 1,50,000 रुपये की अनुदान राशि दी गई।
मछली पालन विभाग ने राज्य पोषित योजनाओं तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोप्लाक तालाब निर्माण और मछली पालन का प्रदर्शन किया। जय गौटिन दाई, संतोषी, शांति और गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अतिथियों द्वारा मत्स्य जाल और आईस बॉक्स वितरित किए गए।
पशुधन विकास विभाग द्वारा मुर्गी की उन्नत नस्ल सोनाली, कड़कनाथ, बैकयार्ड कुक्कुट पालन, बकरा और बछड़े की उन्नत नस्ल का प्रदर्शन किया गया।
नगर पालिक निगम द्वारा स्टॉल में 9940.00 लाख रुपये से तैयार किए जाने वाले 33 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मॉडल प्रदर्शित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हितग्राहियों को आवास चाबी भेंट की गई। मंत्री श्री देवांगन ने जनसम्पर्क विभाग के छायाचित्र प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं का लाभ से लाभार्थियों के जीवन मे आए बदलाव की कहानी एवं डीएमएफ से जिले में हुए विकास कार्य की जीवंत झांकी का अवलोकन किया। स्टॉल में आमजनो को निशुल्क वितरण की जाने वाली जनकल्याण कारी योजनाओं पर आधारित जनमन सहित अन्य पत्रिकाओं, ब्रोसर पाम्पलेट के सम्बंध में भी जानकारी ली। उद्योग, श्रम, अंत्यवसायी और लीड बैंक विभाग के स्टॉल में कोसा साड़ी तथा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही तीन स्व सहायता समूह के हितग्राही संतोषी, धन बाई और राम कुंवर को प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण लघु एवं सूक्ष्म उद्यम योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा 49,90,000 राशि का प्रत्येक समूह को ऋण वितरण किया गया। अतिथियों ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड कंपनी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित मॉडल की प्रदर्शनी की गई। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने नई किरण परियोजना और उड़ान परियोजना के तहत विभिन्न खाद्य उत्पाद, चावल, मूर्तियां और सजावट सामग्री का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय ताप एवं विद्युत निगम के स्टॉल में मनमोहन यादव, मीरा कुमारी, सोनम चौहान और हेमकुमार साहू को कृत्रिम अंग वितरित किए गए, जिससे उन्हें जीवन यापन में सुविधा और सहायता प्रदान की गई। इस स्टॉल पर अधिकारियों ने लाभार्थियों को सही उपयोग और देखभाल के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। जनता ने इस पहल की सराहना की और स्टॉल पर लगातार आगंतुकों की भीड़ रही।
राज्योत्सव में सभी आम नागरिकों और हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं, लाभ और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।





