समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद, 11 नवंबर 2025।कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण के दौरान समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें जिससे कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कर आम जनता को उनका समुचित लाभ पहुँचाया जा सके। समय-सीमा की बैठक में आज अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा एवं नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने राज्य में 17 नवंबर से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत जिले में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने जिले में धान खरीदी के कार्य को निर्बाध रूप से संपन्न कराने हेतु सभी धान खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को गौधाम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय निकायों में गौधाम के संचालन हेतु जगह चयन के संबंध में भी जानकारी दी। श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्वाचन कार्यों के अंतर्गत इस महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा।
श्रीमती मिश्रा ने जिले के दल्लीराजहरा नगर में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ करने हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दल्लीराजहरा में शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ होनेे वाला है। उन्होंने दल्लीराहजरा में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ कराने हेतु एसडीएम श्री सुरेश साहू द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की सराहना की। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को जिले में जल संचयन, जन भागीदारी अभियान के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। श्रीमती मिश्रा ने इस अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में हुए बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप भारत सरकार के द्वारा शीघ्र ही 02 करोड़ रूपये प्रदान करने की जानकारी दी।





