कुसुम बाई कश्यप को मिली मजबूत छत, बच्चों के लिए सुरक्षित घर
जांजगीर-चांपा 12 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता से ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी जनकल्याणकारी योजना ने छत्तीसगढ़ के जरूरतमंद परिवारों को अपना पक्का मकान देने का सपना साकार किया है। पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को बिना किसी देरी के आवास का लाभ मिल रहा है।
ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत अवरीद की निवासी कुसुम बाई कश्यप की है। वर्ष 2024-25 में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का मकान बनाने हेतु राशि स्वीकृत हुआ। कुसुम बाई कश्यप एक संघर्षशील महिला हैं। कई वर्ष पूर्व उनके पति का निधन हो गया था। परिवार में उनकी सास और तीन छोटे बच्चे हैं। पहले वे मिट्टी और खप्पर के घर में रहती थीं, जहाँ बरसात के दिनों में छत टपकती थी और सर्दी-गर्मी में रहना कठिन हो जाता था। खेती-बाड़ी न होने के कारण पक्का घर बनाना उनके लिए असंभव था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी योजनाओं ने उनका सपना साकार कर दिया।
कुसुम बाई कश्यप गर्व और खुशी से कहती हैं कि अब हमारे सिर पर मजबूत छत है, बच्चों के लिए सुरक्षित घर है। पहले बारिश में रातें जागकर गुजरती थीं, अब चैन की नींद आती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें नया जीवन दिया है। आज उनका परिवार सुंदर, मजबूत और सुरक्षित पक्के घर में रह रहा है। कुसुम बाई बताती है कि महात्मा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य करने वाले श्रमिकों को 90 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो रही है। इससे गांव में रहते ही उन्हें रोजगार मिल रहा है जिससे उनकी आमदनी एवं वह आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं तो इस तरह से उन्हें एक तरफ आवास तो दूसरी तरफ मजदूरी भी मिल रही है इसके साथ ही उन्हें स्वच्छ भारत मिशन से पक्का शौचालय भी मिल रहा है। इसके लिए वह शासन को आभार व्यक्त करते हैं।





