Thursday, November 13, 2025

            कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता अंतर्गत वेटलिफ्टिंग में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

            Must read

              जिले के दल्लीराजहरा के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए दी उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


              बालोद, 12 नवंबर 2025।कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता अंतर्गत वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दल्लीराजहरा वेटलिफ्टिंग क्लब की कोच अनिता शिंदे ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग अंतर्गत अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर को बेमेतरा में किया गया। उक्त आयोजन में जिले के दल्लीराजहरा स्थित एनसीजे महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें मोनिका धु्रव, कृष नायक, मिनेश साहू, तुषार कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज उनके उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष कृष्णा सिंह मौजूद थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article