Thursday, November 13, 2025

            कोरबा में होगा श्री महाविष्णु यज्ञ एवं धर्म सम्मेलन का भव्य आयोजन — 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक सिद्ध तपोभूमि सीतामणी में होगा 95वां यज्ञ

            Must read

              कोरबा। धार्मिक नगरी सीतामणी कोरबा में इस वर्ष भी श्री महाविष्णु यज्ञ एवं धर्म सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अग्हन शुक्ल पक्ष अष्टमी से पूर्णिमा तक, यानी बुधवार 26 नवंबर 2025 से गुरुवार 4 दिसंबर 2025 तक संपन्न होगा।

              यह 95वां श्री महाविष्णु यज्ञ होगा, जो संत शिरोमणि वीतराग तपस्वी अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ दास जी महाराज श्री के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ स्थल सिद्ध तपोभूमि श्री रामजानकी मंदिर, सीतामणी कोरबा (छ.ग.) में निर्धारित है।

              यज्ञ संपादन करेंगे आचार्य श्री अजय कृष्ण जी सारस्वत
              इस पावन यज्ञ का संचालन वाराणसी निवासी आचार्य श्री अजय कृष्ण जी सारस्वत अपने सहयोगी आचार्यों के साथ करेंगे। पूरे आयोजन के दौरान धार्मिक प्रवचन, संकीर्तन, भंडारा और सत्संग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

              धर्म प्रेमियों के लिए आमंत्रण
              श्री महाविष्णु यज्ञ समिति ने जिलेभर के श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमियों से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्म, भक्ति और यज्ञ के पुण्य फल प्राप्त करने का आग्रह किया है।

              स्थान: श्री रामजानकी मंदिर, सीतामणी, कोरबा (छत्तीसगढ़)
              तिथि: 26 नवंबर (बुधवार) से 4 दिसंबर (गुरुवार) 2025 तक

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article