Wednesday, November 19, 2025

            उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन वार्ड क्रमांक 31 को देंगे 3.29 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

            Must read

              कोसाबाडी चौक के पास नवनिर्मित वेंडिंग जोन का करेंगे लोकार्पण


              कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर, आबकारी, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सोमवार को कोसाबाडी चौक के पास शाम 4.30 बजे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कोरबा शहर क्षेत्र के पहले नवनिर्मित वेडिंग जोन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वार्ड क्रमांक 31 के 3.29 करोड़ के विभिन्न विकास निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
              कोसाबाड़ी चौक के पास सड़क किनारे सब्जी, फल, ठेले व्यवसाियों को स्थायी शेड निर्माण करने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा विशेष पहल की गई थी।नगर निगम द्वारा 35 शेड का निर्माण कर आवंटित कर दिया गया है। इससे जहां सड़क किनारे ठेले गुमठी लगाने वालों को स्थाई जगह उपलब्ध हुई है, वही सड़क किनारे सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन बनने से पार्किंग समस्या का भी निराकरण हुआ है। कुल 19. 65 लाख की लागत से बने वेंडिंग जोन का उद्योग मंत्री श्री देवांगन लोकार्पण करेंगे।
              इसी तरह वार्ड क्रमांक 31 को उद्योग मंत्री 3.29 करोड़ के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। वार्ड क्रमांक 31 के सोनी घर से युगल किशोर के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 50 लाख, मैं पोस्ट ऑफिस से धोबी मोहल्ला एवं फेस टू के बजरंग मंदिर के पास तक सी सी रोड का निर्माण कार्य 50 लाख, पोड़ीबहार चर्च से हनुमान मंदिर तक आरसीसी नाली के निर्माण 196. 22 लाख, कबीर आश्रम के पीछे प्रीकास्ट बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य 13.56 लाख, वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 अंतर्गत सुभाष चौक से पोड़ीबहर मुक्तिधाम तक सड़क बत्ती प्रदाय कार्य 19.80 लाख के कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article