Friday, November 21, 2025

            नायब तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण

            Must read

              कोरबा 21 नवम्बर 2025/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आज नायब तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा  सुमन दास मानिकपुरी ने सिरमिना, कोरबी क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और बैठक लेकर बूथ लेबल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
              लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए त्रुटिहीन तथा पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण नायब तहसीलदार ने किया। इस प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
              नायब तहसीलदार ने कार्य की बारीकी से सत्यापन की प्रक्रिया, नए नाम जोड़ने के आवेदनों की स्थिति और सूची से डुप्लीकेट या अपात्र नामों को हटाने के लिए अपनाए जा रहे मानकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में शत-प्रतिशत सटीकता सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अपने अधिकार से वंचित न रह जाए, वहीं अपात्र लोगों का नाम सूची में न रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के समाधान और डिजिटाइजेशन के संबंध में बूथ लेवल अधिकारी को निर्देशित किया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article