राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश पर दिनांक 21.11.2025 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस चौकी चिखली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक इब्राहिम खान को स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक एवं रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।
SP सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा ASI इब्राहिम खान को स्टार लगाकर SI के पद पर पदोन्नत कर दी बधाई





