एमसीबी/24 नवम्बर 2025/ केल्हारी सेजस स्कूल में बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन उत्साह, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के साथ सम्पन्न हुआ। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा भावना एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रही, जिसने बालिकाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान किया और विद्यालय में सकारात्मक व प्रेरणादायी माहौल निर्मित किया।

रचनात्मक गतिविधियों में दिखी बालिकाओं की प्रतिभा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एन.एस.एस और एन,सी.सी द्वारा प्रस्तुत संयुक्त नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें बाल संरक्षण, भेदभाव, शिक्षा के अधिकार तथा सुरक्षित वातावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया। चित्रकला, पोस्टर निर्माण और कहानी लेखन गतिविधियों में बालिकाओं ने खुशहाल बचपन-सुरक्षित बचपन विषय पर अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक समझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
यदि मैं पिता या माता होती विषय पर लिखी गई रचनाओं ने बच्चों की परिपक्व सोच और जिम्मेदारी के गहरे भाव को दर्शाया। वहीं मेरे सपनों का भविष्य विषय पर लिखी कहानियों में आत्मनिर्भर भारत, समान अवसरों और उज्जवल भविष्य की स्पष्ट झलक दिखाई दी।

विशेष अतिथियों का मार्गदर्शन और प्रतिभागियों को सम्मान
कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मिशन शक्ति विभाग की वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अनीता कुमारी शाह, सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर सुश्री अमीषा कुशवाहा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की अंजनी यादव ने छात्राओं को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ कहानियों और प्रस्तुतियों का चयन कर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल आर.सी. नामदेव और शिक्षकों ने बच्चों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन सभी बालिकाओं को नाश्ता वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन बालिकाओं में अधिकार, सुरक्षा और सम्मान की भावना को सुदृढ़ बनाते हुए विद्यालय परिसर में अविस्मरणीय अनुभव छोड़ गया।





