Friday, November 28, 2025

            कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्रों और निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

            Must read

              बच्चों के आवास, भोजन, पोषण और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

              अम्बिकापुर, 28 नवंबर 2025/ कलेक्टर  विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल ने मैनपाट क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदिवासी बालक छात्रावास आश्रम असकरा, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा निर्माणाधीन भवनों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

              कलेक्टर श्री भोसकर ने आदिवासी बालक छात्रावास आश्रम असकरा में बच्चों की सोने की पलंगों की स्थिति, मेन्यू के अनुसार भोजन व्यवस्था, किचन की साफ-सफाई, तथा भोजन प्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास में बच्चों को स्वच्छ वातावरण और पोषक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

              इसके बाद कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र मुसाखोल का निरीक्षण कर केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और बच्चों को दिए जा रहे पोषण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को रेडी-टू-ईट, गरम भोजन, सतु और चना सहित सभी निर्धारित पौष्टिक आहार नियमित रूप से और गुणवत्तापूर्ण रूप से प्रदाय किए जाएं। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा मैदानी-स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

              निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र कुनिया तथा जंगलपारा स्कूल भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और कार्य की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।

              इस दौरान सीतापुर एसडीएम रामसिंह ठाकुर,महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान, डीएमसी  सर्वजीत पाठक, जनपद सीईओ कुबेर सिंह, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article