Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक

        Must read

        संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए करें कार्य

        मनेंद्रगढ़ 30 जून 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

        कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुविधाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण, पार्किंग, प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स, स्वीप सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रूट चार्ट, ईव्हीएम, मतदान दल गठन, मतदान सामग्री, वितरण व वापसी, वाहन व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन कार्य में उपयोग आने वाले सॉफ्टवेयर, शिकायत सेल तथा बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान हेतु प्रभारी अधिकारी के संबंध में निर्देश दिए।

        बैठक में एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण भगत और डिप्टी कलेक्टर सी.एस पैकरा तथा सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article