जांजगीर-चांपा 05 जुलाई 2023।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम कम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. शंकर लाल माथुर ने प्रतिभागियों को मत के अधिकार से अवगत कराया और बताया कि हमे निडर व निष्पक्ष होकर सही प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को मतदाता एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो स्नेहा थवाईत ने विद्यार्थियों को बताया कि 17 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को अपना पंजीकरण कराकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवको को गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया कि वे अपने गांव, गली-मोहल्लों में आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निष्पक्ष व निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करने आदि जैसे गतिविधियों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। मतदाता जागरूकता को एक विशाल अभियान की तरह चलाये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो स्वयसेवको, विद्यार्थियों के साथ साथ, प्रो वंदना टोप्पो, प्रो नरेश गिरी, प्रो कोमल चंद्रा, गौरीशंकर महिपाल, दिनेश मनहर, तिहारुराम आदि उपस्थित थे।