कोरबा । छोटी एसयूवी कारों को भारत सहित कोरबा क्षेत्र में अत्यधिक पसंद किया जा रहा है और हैचबैक खरीदने वाले लोग भी अब इसी सेगमेंट की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। इस सेगमेंट में टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की खूब बिक्री होती है। इस सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए कोरबा के कृष्णा हुंडई में भी कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक मोदी के अध्यक्षता में हुंडई की नई कार एक्सटर (Exter) को 10 जुलाई दिन सोमवार को लांच किया गया है। यह हुंडई कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी होगी।

Exter कार की लांचिंग के मौके पर मुख्य अतिथि लायन एम.जे.एफ. विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, अतिविशिष्ट अतिथि लायन पवन शर्मा रिजन चेयर परसन लायन क्लब डेजी, लायन: एस.के. अग्रवाल जोन चेयर परसन लायन क्लब डेजी, लायन कमायनी दुबे रिजन चेयर परसन लायन क्लब GST, :लायन मीना सिंह – प्रेसीडेंट लायन क्लब ऑफ कोरबा, लायन कैलाश गुप्ता प्रेसीडेंट लायन क्लब ऑफ बाल्को, अमर अग्रवाल (CA), संतोष खरे, मैनेजिंग डायरेक्टर : कृष्णा ग्रुप संजय मोदी, डायरेक्टर : कृष्णा ग्रुप राजा मोदी, किरण मोदी, प्रिती मोदी, शिखा मोदी कृष्णा ग्रुप के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेl


वेरिएंट्स और कीमत
यह मिनी एसयूवी पांच ट्रिम्स के कुल 15 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसमें EX, S, SX, SX (O), और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं। वहीं इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
इंजन
नई एक्सटर एसयूवी में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिल सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलेगा, जबकि सीएनजी के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 83bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसके सबसे बडे़ प्रतिद्वंद्वी टाटा पंच में एक 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86bhp पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च होने वाला है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में हुंडई एक्सटर पंच की तुलना में अधिक लंबी और बड़ी होगी। वहीं इसकी लंबाई 3800-3900 mm, ऊंचाई 1631 mm और व्हीलबेस 2450 mm होगा, जबकि पंच की लंबाई 3700 mm, चौड़ाई 1690 mm, ऊंचाई 1595 मिमी और व्हीलबेस 2435 mm का होगा।
आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में
नई एक्सटर में फर्स्ट इन सेगमेंट डुअल कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ डैशकैम मिलेगा, साथ ही इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ऑल सीट सीटबेल्ट रिमाइंडर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।