Sunday, September 8, 2024

        सीजीएम राजीव खन्ना के मुख्य आतिथ्य में प्रगति क्लब एनटीपीसी और मायुंम दर्री,जमनीपाली के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 16 जून को प्रगति क्लब में

        Must read

        कोरबा।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रगति क्लब एनटीपीसी और मारवाड़ी युवा मंच दर्री,जमनीपाली, जैलगांव के संयुक्त तत्वाधान में कल 16 जून 2024 रविवार को सुबह 9 :30 बजे प्रगति क्लब एनटीपीसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी कोरबा के CGM राजीव खन्ना शामिल होंगे।
        रक्तदान शिविर के आयोजन कर्ताओं ने क्षेत्र के जन मानस से विनम्र अपील किया है की शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाता पहुंच कर अपना सहभागिता निभाएं।आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान किसी जरूरत मंद का काम आ सके।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article