Monday, October 20, 2025

            धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कोनकोना में आयोजित हुआ शिविर

            Must read

              कोरबा/24 जून 2025/ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के कोनकोना क्लस्टर में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जागरूकता सह लाभ वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही कई महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।

              शिविर के दौरान कुल 23 राशन कार्ड, 6 पेंशन, 2 आयुष्मान कार्ड तथा 4 आधार कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और डिजिटल पहचान से जुड़ी योजनाओं के लाभों के प्रति जागरूक किया गया।

              शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं और यथासंभव निराकरण किया गया। शिविर के माध्यम से शासन की मंशानुसार अंतिम छोर तक सेवा पहुंचाने के उद्देश्य को सार्थक किया गया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article