Saturday, October 19, 2024

      महात्मा गांधी जी की जयंती पर जिला पंचायत परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

      Must read

      स्वच्छता ही सेवा और नशा मुक्ति की ली गई शपथ

      जिले के गांव सहित नगरीय निकायों में साफ सफाई कर दिया  स्वच्छता का संदेश

      जांजगीर-चांपा 2 अक्टूबर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर जिला पंचायत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बुधवार को जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के द्वारा साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया है। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा और नशा मुक्ति की शपथ भी ली गई। इस दौरान उप संचालक पंचायत  अभिमन्यु साहू सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा परिसर के साफ सफाई की गई।  परिसर के अंदर, सड़क किनारे, नाली आदि के आसपास फैले कचरे को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला।

      जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास के माध्यम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाए। इसके अलावा पयर्टन एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की जा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान के माध्यम से  ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना है ।  इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से जिले में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत में पोधे रोपकर,  स्वच्छता की शपथ ली। इसके साथ ही स्वच्छता का संदेश भी ग्रामीण को दिया गया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता श्रमदान करते हुए गांव में अभियान चलाया गया। इस श्रमदान में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन क्लस्टर कोर्डिनेटर, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। चैतन्य विज्ञान एवं कला  महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा  स्वच्छता ही सेवा है। कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।साथ ही गोष्ठी, परिचर्चा,शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article