Thursday, April 17, 2025

          यातायात पुलिस की सराहनीय पहल सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए सड़क के किनारे पेड़ो पर ट्री रिफलेक्टर लगाया जा रहा है

          Must read

          सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु जांजगीर, बलौदा मार्ग के सड़क के दोनों ओर के पेड़ो पर लगभग 100 ट्री रिफ्लेक्टर लगाया गया

          जांजगीर – चांपा। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त इंटर सेप्टर वाहन से गति सीमा से अधिक तेज वाहन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

          तेज गति से वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 4000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

          इसी क्रम में दिनांक 27.07.2024 को विभिन्न धाराओं के तहत यातायात पुलिस द्वारा कुल 22 वाहन चालकों पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 9,800/ रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।

          यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, मो.सा. में तीन सवारी नही चलने, हेलमेट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्‌लेक्टर लगाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने, चारपाहिया वाहनों के चालकों को सीटबेल्ट का उपयोग करने की समझाईस दी जा रही है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article