Saturday, October 18, 2025

            कुसमुंडा कोयला खदान क्षेत्र के डम्पर में आग लगी,बाल- बाल बचा चालक

            Must read

              कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदानों में आग लगने की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ने लगी है, जिसके कारण जान माल का नुकसान भी हो रहा है।
              कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर खड़ी डंपर में अचानक आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। कुसमुंडा के 9 नंबर खदान के पास शनिवार रात करीब 9 बजे सामने आई घटना में चालक की जान बाल-बाल बच गई। केबिन से कूदकर चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। लगभग तीन करोड़ की लागत का डंपर देखते ही देखते जलकर राख हो गया,लेकिन आग को बुझाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article