कोरबा। कोरबा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने 25 हजार से अधिक अंतर से रिकार्ड जीत हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को हरा दिया है। बता दें कि कोरबा विधानसभा बनने के बाद से अब तक 3 बार के विधायक और वर्तमान राजस्व मंत्री जैसे कद्दावर नेता जयसिंह अग्रवाल को बड़े अंतर से हरा देना सुनने में भले ही अप्रत्याशित लगता है,लेकिन ये सच है।

क्योंकि अब तक कहा जाता था कि जयसिंह अग्रवाल का चुनाव मैनेजमेंट बड़ा तगड़ा है। उनके चुनावी रणनीतिकार लिफाफा देखकर मजमून पढ़ लेते हैं। उनके प्लानिंग सामने वाले प्रत्याशी से कई कदम आगे रहती है।
लेकिन इस चुनाव में रायगढ जिले के संगठन सह प्रभारी विकास महतो के रणनीति के सामने मंत्री जयसिंह के चुनावी रणनीतिकार भी फेल हो गए और जयसिंह अग्रवाल का चुनाव मैनेजमेंट भी नहीं चला। जयसिंह अग्रवाल अपने बयान में लखलाल देवांगन को 25 हजार से अधिक अंतर से हराने का दावा करते थे लेकिन हुआ इसके उल्टे, वे खुद ही इतने मतों से पराजित हो गए। दरअसल बाहर से कोरबा सीट पर कांग्रेस की लहर नजर आ रही थी लेकिन मतदाताओं के बीच अंडर करंट था। मतदान के दौरान अंडर करंट लगा जिससे कांग्रेस के लिए बना लहर फ्यूज हो गया। अब लखनलाल देवांगन की जीत के बाद मतगणना केंद्र के बाहर से लेकर शहर में जगह-जगह समर्थक खुशी में डीजे लगाकर नाच और झूम रहे हैं। चारों तरफ डीजे में एक ही धून सुनाई दे रही है वो है…ऐ..जी..ओ..जी..लो..जी..सुनो जी “माई नेम ईज लखन”, सीमाई नेम ईज लखन”।