Tuesday, July 15, 2025

        जंगल में सजा था जुआडियो का महफिल, कोरबा पुलिस ने किया घेराबंदी कर की गिरफ्तार, 17 बाइक व कार जप्त की गयी जप्त……

        Must read

          कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को मुखबिर सूचना मिली कि पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ के निकट जंगल में जुआ का फड़ सजा है। पुलिस अधीक्षक ने कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही करने का आदेश जारी किया और इसके साथ ही एक टीम ने दोपहर के वक्त जंगल में घेराबंदी की, तो जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

          जानकारी के अनुसार मौके से लगभग 15 लोगों को पकड़ा गया। यहां  गिरफ्त में लिए गए कोरबा सहित पड़ोसी बिलासपुर जिला के जुआरियों से कुल 14 नग मोबाइल बरामद किए गए। 17 बाइक मौके से जप्त हुई है और बिलासपुर पासिंग की एक कार की भी जप्ती बनाई गई है। मौके से जुआ की रकम एक लाख से अधिक की जप्ती बनाई गई है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article