भाद्रपद पूर्णिमा पर माँ सर्वमंगला घाट में जुटेंगे पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी
कोरबा। जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली हसदेव नदी के संरक्षण और तट सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से कार्यरत नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मास की पूर्णिमा को माँ सर्वमंगला घाट, कोरबा पर ‘हसदेव आरती’ का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि लोगों को नदी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरणास्पद प्रयास भी है।
इसी श्रृंखला में आगामी 6 सितम्बर 2025 को भाद्रपद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाम 5 बजे भव्य हसदेव आरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्ति यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे, जो इस पवित्र मुहिम को और भी बल प्रदान करेंगे।
मुख्य यजमान के रूप में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री श्री राधेश्याम जायसवाल शामिल होंगे। वहीं, विशिष्ट यजमान के रूप में अनेक गणमान्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जिनमें हेमन्त माहुलीकर, प्रदेश महामंत्री, संस्कार भारती, छत्तीसगढ़, नरेश कुमार अग्रवाल, प्रदेश सचिव, भारत विकास परिषद, छत्तीसगढ़, सुश्री जया मिश्रा, प्रदेश प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति, छत्तीसगढ़ और सुश्री ऋतु चौरसिया, प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रमुख रूप से शामिल हैं।
समिति का कहना है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि हसदेव नदी और अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने तथा जनमानस में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास है। नमामि हसदेव सेवा समिति ने कोरबा सहित आस-पास के सभी पर्यावरण प्रेमियों, युवाओं और श्रद्धालुजनों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सपरिवार शामिल होकर न केवल पुण्य अर्जित करें, बल्कि एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण के निर्माण में सहभागी भी बनें।