Sunday, November 2, 2025

            कटघोरा में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का होगा भव्य आयोजन……

            Must read

              थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील

              कोरबा। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों से आह्वान किया है कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर एकता, अखंडता तथा भाईचारे का संदेश दें।
              कोरबा जिले के कटघोरा नगर में भी इस अवसर पर एकता दौड़ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में संपन्न होगा। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है और नगर के सभी स्कूलों, छात्रावासों तथा विभिन्न विभागों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 31अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे अग्रसेन भवन कटघोरा से किया जाएगा। प्रतिभागी यहां से दौड़ की शुरुआत करेंगे, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कटघोरा थाना परिसर में पहुंचेगी। यहीं पर कार्यक्रम का समापन होगा और एक मंचीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

              इस मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तन्मय खन्ना, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में वक्ता सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान, उनके नेतृत्व और देश की एकता के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर की सुबह निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और एकता के इस उत्सव को सफल बनाएं।

              उन्होंने कहा “आइए, हम सब मिलकर सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एकजुटता की भावना का प्रदर्शन करें और राष्ट्रीय एकता दिवस को गौरवपूर्ण बनाएं।” राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह देश की विविधता में एकता के संदेश को और मजबूत करने का माध्यम भी बनेगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article