स्वच्छता प्रबंधन एवं शौचालय के उपयोग हेतु विभिन्न विभाग करेंगे सहयोग
कोरबा 19 नवंबर 2024/ विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्वच्छता प्रबंधन समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने विश्व शौचालय दिवस से मानव अधिकार दिवस तक भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ’हमारा शौचालय हमार सम्मान’ थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवंबर से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर मानव अधिकार दिवस पर समाप्त होगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने आगामी 22 दिनों तक विभिन्न विभागों से आमजनों को शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित करने तथा स्वछता प्रबंधन के लिए सहयोग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं सेग्रीगेशन शेड में पानी कि व्यवस्था सुनिश्चित करने व वाटर टेस्टिंग, जल बहनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रो में शौचालयों की उपलब्धता की पहचान कर शौचालय नहीं होने की स्थिति में सामुदायिक शौचालय हेतु मांग करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शौचालय उपयोग एवं प्रचार-प्रसार में सहयोग, हाथ धुलाई हेतु बच्चों एवं माताओं तथा ग्रामीणों को प्रेरित करने, आंगनबाडी एवं स्कूल के समीप बने सामुदायिक शौचालय के उपयोग एवं संधारण हेतु अपने स्वीपर के माध्यम से साफ-सफाई कराना एवं बच्चों को शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सी.एस.सी. एवं पी.एच.सी. में शौचालय की स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने, सेग्रीगेशन शेड के संचालन में संलग्न एसएचजी के सदस्यों का प्रत्येक दो माह मे स्वास्थ्य जांच करना एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले लोगों को शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित करने, डिफंक्ट शौचालय की मरम्मत का कार्य तथा शौचालय की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में सामुदायिक शौचालय की मांग की जा सकती है। श्रम विभाग के द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं सेग्रीकेशन शेड के संचालन में संलग्न एसएचजी को श्रम विभाग कि योजनाओं से जोड़कर लाभ दिया जा सकता है। आजीविका मिशन के द्वारा हितग्राहियों की पहचान एवं शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा निर्मित परिसंपत्तियों के जैसे सामुदायिक शौचालय सेग्रीगेशन शेड, के उपयोग एवं संचालन, संधारण हेतु अपने समूह को संलग्न करना एवं लोगों को प्रेरित करने में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पंचायत संचालनालय विभाग के द्वारा हितग्राहियों की पहचान एवं शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हांकन किया जाए। यूजर चार्ज के लिए ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर सहयोग किया जाए। सामुदायिक शौचालय के टूट फूट होने पर 15वें वित्त की राशि का उपयोग कर उसे क्रियाशील बनाया जाए। स्वच्छ भारत मिशन में संलग्न स्वच्छाग्राही समूह को साप्ताहिक बाजार में टैक्स वसूल करने एवं उसका परिचालन की जिम्मेदारी दी जाए।
सभी विभागों में अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं में स्वच्छाग्रही समूह के सदस्यों को संलग्न किया जाए। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग से अपेक्षित सहयोग के रूप में आश्रम शालाओं, छात्रावासों एवं स्कूलों में शौचालय का समुचित उपयोग एवं रखरखाव किया जाए। साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नियमित हाथ-धुलाई हेतु बच्चों को प्रेरित करना। शौचालय की टूट-फूट, रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य करवाया जाए।
शौचालय न होने की स्थिति में सी.एस.सी. की स्वीकृति हेतु सूची जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। लोक शिक्षण विभाग के द्वारा शालाओं एवं छात्रावासों में शौचालय का समुचित उपयोग एवं रख-रखाव किया जावे। साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नियमित हाथ-धुलाई हेतु बच्चों को प्रेरित किया जाए। शौचालय की टूट-फूट, रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य करवाया जाए। शौचालय ना होने की स्थिति में सी.एस.सी. की स्वीकृति हेतु सूची जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को उपलब्ध किया जाए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सर्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व जनपद पंचायत सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।