Thursday, March 13, 2025

            वीडियो कॉल रिसीव करते ही एक नाबालिग छात्र सेक्सटॉर्शन का शिकार हाे गया

            Must read

            छात्र ने कोचिंग फीस के 40 हजार रुपये गंवाए

            साइबर थाने में केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

            पटना। बिहार में साइबर साइबर फ्रॉड और सेक्सटॉर्शन के नाम पर वसूली का खेल इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन कोई न कोई सेक्सटॉर्शन और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जा रहा है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां वीडियो कॉल रिसीव करते ही एक नाबालिग छात्र सेक्सटॉर्शन का शिकार हाे गया. छात्र इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी कोचिंग फीस भी सेक्सटॉर्शन करने वाली महिला को दे दी. वहीं आखिरकार यह मामला पर साइबर थाने में पहुंच गया है.

            मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्र को एक युवती ने अनजान नंबर से वीडियाे काॅल किया था. जब छात्र ने कॉल रिसीव किया तो युवती ने वीडियो काॅल करने के दाैरान उससे अश्लील बात करते हुए कई अश्लील हरकत भी की. इस दौरान छात्र कुछ समझ पता तबतक युवती ने नाबालिग छात्र से बातचीत का स्क्रीन शाॅट भी ले लिया. वहीं इसके बाद युवती ने सेक्सटॉर्शन का खेल शुरू कर दिया.

            स्क्रीनशॉट भेजकर करने लगी ब्लैकमेल

            बताया जा रहा है कि युवती ने नाबालिग छात्र को स्क्रीनशॉट भेजकर ब्लैकमेल करने लगी. युवती छात्र से बार-बार पैसे मांगने लगी. वहीं पैसे नहीं देने पर फोटो को वायरल करने और केस दर्ज करने की धमकी देने लगी. युवती की बार-बार ब्लैकमेलिंग से नाबालिग छात्र परेशान होकर डर गया. आखिरकार छात्र ने घर से ट्यूशन फीस के लिए भेजे गए 40 हजार रुपये युवती के खाते में भेज दिए.

                  साइबर थाने में केस दर्ज

            इस मामले का खुलासा तब हुआ हुआ जब काेचिंग संचालक ने छात्र के पिता काे फीस जमा नहीं हाेने काे लेकर फाेन कर दिया. तब छात्र ने पूरे मामले की जानकारी घरवालों को दी. वहीं अब इस बाबत साइबर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस घटना के बाद छात्र के परिजन भी हैरान हैं

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article