Friday, November 14, 2025

            जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 30 नवम्बर तक विशेष अभियान का होगा आयोजन

            Must read

              कोरबा 14 नवम्बर 2025/ जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 15 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। योजना के तहत पात्र परिवारों के प्रथम बच्चे के जन्म पर 2 किश्तों में 5 हजार तथा द्वितीय बालिका संतान होने पर एकमुश्त 6000 दिये जाने का प्रावधान है।
              जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान मजदूरी के नुकसान की भरपाई के लिए महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार एवं तंग पोषण के प्रभाव को कम करना है। योजना का लाभ लेने हेतु एवं अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी एवं परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article